राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा 29 जून, 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीम का निरीक्षण किया गया।
मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीम का औचक निरीक्षण किया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अग्निशमन यंत्र की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई तथा स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं थी। जिस पर वैष्णव ने कड़ी निंदा करते हुए अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता तथा नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा केन्द्र में नर्स स्टाफ के लिए क्वार्टर भी उपलब्ध नहीं है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा जनवरी 2022 से जून 2022 तक कुल 568 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। केन्द्र में बच्चों के लिए तीन वार्मर उपलब्ध हैं तथा केन्द्र में दो डॉक्टर एवं सात पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त हैं। स्वास्थ्य केन्द्र की सुरक्षा के लिए कैमरे केवल कॉरिडोर में ही लगाए गए हैं वार्ड में कैमरे की अनुपलब्धता है तथा सुरक्षा गार्ड भी नियुक्त नहीं है इस पर वैष्णव ने सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के निर्देश दिए।