राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शीर्घ्र निस्तारण करें, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में अनावश्यक कौताही नहीं बरतें और इनका निस्तारण जल्द करें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रतिदिन अलग से समय देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में फ्लेगशीप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के प्रयास करें।
बैठक में उन्होंने राजकीय विभागों को आवंटित सरकारी जमीन के दस्तावेजों का भली-भांति अध्ययन कर यह सुनिश्चित करें कि आवंटित जमीन पर किसी अन्य निजी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण नहीं कर रखा हो। उन्होंने इस अवसर पर अतिक्रमण हो तो उसे तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। इसके लिए नियमानुसार तहसीलदार अथवा अन्य मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस जाब्ते का भी सहयोग लें।
पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता दें।
बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रभारी अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द डॉ. दिनेश राय सापेला ने कहा कि जो प्रकरण 6 माह से भी अधिक पुराने हैं उनका दो.तीन दिवस के अन्दर.अन्दर निस्तारण कर सूचना प्रेषित करें। इसके अलावा जो प्रकरण प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय अथवा अन्य उच्च स्तर से प्राप्त हुए होंए उनके निस्तारण में कौताही बरतने को उच्च स्तर ने गंभीरता से लिया है।