राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। पर्यावरण संरक्षण अभियान ’’Building the green nation” के तहत 4, जुलाई, 2022 को समय सायं 4:30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा वन विभाग के सहयोग से अनंत भंडारी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजसमन्द की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में सघन वृक्षारापेण किया गया।
मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशन पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने एवं आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान ’’Building the green nation” संचालित किया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत जिला न्यायालय परिसर में छायादार वृक्ष यथा आम, नीम, जामुन इत्यादि के पौधे लगाये गये है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधे लगा कर ही जिम्मेदारियां खत्म नहीं हो जाती है बल्कि उसकी समय-समय पर देखभाल किये जाने आवश्यक है।
इस अवसर पर श्री भंडारी के अलावा संतोष कुमार मितल, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सिद्वार्थ द्वीप, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पवन जीनवाल, विशिष्ट न्यायाधीश, एससी/एसटी कोर्ट, न्यायिक अधिकारी श्रीमती रिचा चायल, चेताली सोलंक, मीनाक्षी चौधरी तथा कायर्क्रम के सहयोगी महावीर संस्थान के भरत कुमार दक, भगवती लाल जैन, जीएल सिसोदिया, न्यायिक कार्मिक चंद्रप्रभा पालीवाल, वरिष्ठ मुनसरिम, भैरूशंकर पालीवाल प्रोटोकॉल ऑफिसर दीपक शर्मा कोर्ट मैनेजर एंव प्राधिकरण के हेमंत पालीवाल, यशोदानंदन गौतम, गौरव पुरोहित, सुनिता गुर्जर एवं वन विभाग के प्रतिनिधि अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहें।