राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। श्री पुष्टिमार्गी तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में सोमवार को प्रभु श्री द्वारकाधीश का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इसके तहत श्रृंगार में तृतीय पीठ काकोली युवराज डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी द्वारा प्रभु श्री द्वारकाधीश को श्री मस्तक पर अरग जाई छोटी कूले जिस पर पांच चंद्रिका का सादाजोड़, अरग जाई बड़ा पिछोड़ा, मोती के आभरण, वनमाला धराई गई। इसके बाद ग्वाल के दर्शन में प्रभु द्वारकाधीश को सोने के पल्लने में विराजित किया गया। इस मौके पर प्रभु के सम्मुख नाना प्रकार के खेल खिलौने चलाए गए।
तदुपरांत शयन की झांकी में भी प्रभु श्री द्वारकाधीश को पाटोत्सव के तहत द्वादशी नीकुंज के मनोरथ में विराजित किया गया, और विशेष भोग लगाया गया। उक्त अवसर पर डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी द्वारा प्रभु की आरती उतारी गई इन दर्शनों को करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे प्रभु को पाटोत्सव पर डबरे का साज भी धराया गया।