राजसमन्द 26 अप्रैल। जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या व ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को दृष्टिगत रखते हुए शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के आदेशानुसार जिला स्तरीय दल का गठन किया है।
जारी आदेशानुसार अभिषेक गोयल उपखंड मजिस्ट्रेट नाथद्वारा, ऋतु जोशी सहायक औषधि नियंत्रक राजसमंद तथा सहीराम महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को नियुक्त किया है। यह दल जिले की समग्र राजकीय व निजी चिकित्सालय में ऑक्सीजन की उपलब्धता मांग व खपत की संस्थानवार प्रतिदिन नियमित रूप से समीक्षा व ऑडिट कर जिले में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले में कोरोना संक्रमण के वर्तमान मरीजों की संख्या को देखते हुए आवश्यक बेड्स उपलब्ध कराने के लिए शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार जिला स्तरीय दल का गठन किया है।
जारी आदेशानुसार जिला स्तरीय दल में डॉ. दिनेश राय सोपेला अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद, डॉ. पी.सी. गुप्ता उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजसमंद तथा विष्णु दत्त शर्मा मुख्य जिला जिला शिक्षा अधिकारी राजसमंद को नियुक्त किया है।
यह दल जिले के राजकीय व निजी चिकित्सालय में उपलब्ध रिक्त बेड्स की रियल टाइम सूचना उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन स्पोर्टेड आई.सी.यू. व वेंटीलेटर युक्त बेड्स व उनकी उपलब्धता की चिकित्सा संस्थानवार प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।
यह दल जिले में कोविड मरीजों के उपचार के लिए बेड्स की संख्या में वृद्धि करने की कार्यवाही करेंगे तथा ऎसे भवन जिनका उपयोग कोविड उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में किया जा सकता है, को चिन्हित कर कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित करने की कार्रवाई करेंगे।
यह दल जिले में डेडीकेटेड कोविड अस्पतालों में तथा समीपवर्ती जिलों से जिनमें कोविड-19 के उपचार के लिए आवश्यक सुविधाएं और बेड उपलब्ध होने के बावजूद भी अनावश्यक कोविड मरीज रेफलर या बिना रेफलर आ रहे हैं, तो उनकी जानकारी का संकलन कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। यह दल कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार यथा सम्भव जिले में ही हो, यह सुनिश्चित करेंगे।
यह दल कोविड मरीज या उसके परिजन द्वारा बेड्स की मांग किए जाने पर मरीज को मेडिकल स्थिति के अनुरूप राजकीय व निजी चिकित्सालय में उपलब्ध रिक्त बेड्स की स्थिति से अवगत कराएंगे तथा सहमति पर भर्ती कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।