सड़क के चौड़ाईकरण से लोगों को मिलेगी आवाजाही में सुगमतारू भीम विधायक रावत
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत शुक्रवार को भीम देवगढ़ के दौरे पर रहे जहां देवगढ़ के लसानी चौराहा में सार्वजनिक निर्माण विभाग व ग्रामवासियों द्वारा आयोजित नवीन स्वीकृत सड़क मार्ग मादडी आमेट देवगढ़ ताल लसानी (देवगढ़ से 40 मील चौराया छभ्.8) सड़क का सुढृढिकरण एवं चौड़ाई करण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने फीता काटकर शिलान्यास किया।
जिससे की बारिश के मौसम में आमजन का आवगमन सुगम एवं सुलभ होगा वही खराब सड़क एंव गढ्ढों से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी। इस अवसर पर विधायक रावत ने सभी क्षैत्रवायों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवीन सड़क निर्माण से अब आमजन को राहत महसूस होगी और आने-जाने में भी समय कम लगेगा। यह सड़क मार्ग पिछले लंबे समय से अधूरा पड़ा था जिसे क्षेत्र के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में स्वीकृत किया एवम आज इस सड़क का शिलान्यास सम्भव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि मेरा शुरू से ही प्रयास रहा है की मेरे क्षैत्र के लोगों को होने वाली हर परेशानीयों को दुर करना व क्षैत्र का चहुमुखी विकास करना। जिसमें की प्रमुखतः शिक्षा, पेयजल,ए सड़क एवं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना। उन्होंने कहा कि क्षैत्र में 13 सौ करोड़ की चम्बल परियोजना एवं अन्य अनेक विकास कार्य है। उन्होंने कहा कि मेरा क्षैत्र समृद्ध हो हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें बेटिया अच्छी पढ़ लिख कर आगे बढ़े युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले घर-घर पानी पहुंचे सड़क और आवगमन की सुविध सुदृढ़ और मजबूत हो। इस अवसर पर कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर देवगढ़ भीम समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें।