जिला कलक्टर व अन्य ने किया पौधारोपण
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। भारत सरकार की नगर वन योजना के अन्तर्गत चयनित राजसमंद जिले के वन तुलसी साधना शिखर रोड, खण्ड दयालशाह में शुक्रवार को शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना जिला कलक्टर एवं नगर परिषद सभापति अशोक टॉक, उप सभापति नगर परिषद चुन्नीलाल पंचोली अरविन्द सिंह राठौड़ प्रधान, पंचायत समिति राजसमंद के मुख्य अतिथि की उपस्थिति में नगर वन योजना दयालशाह रोड पर 75 पौधों मुख्यतः नीम, बरगद, पीपल, मोलचरी, कल्पवृक्ष, हारसिंगार, अशोक, प्लूमेरिया, प्यूटिका, अमलताश, स्पेथोडिया, लेगीस्टोनिया, गुलतारा, आदि के 75 पौधो का वृक्षारोपण कर कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न कार्यालय के अधिकारीगण एवं प्रतिनिधिगणए ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में डॅा. आलोक नाथ गुप्ता, उपवन संरक्षक, वन्यजीव, सहायक वन संरक्षक, क्षैत्रीय वन अधिकारी, राजसमंद तथा कार्यालय के अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों उपस्थित थे। यह जानकारी उप वन संरक्षकए वन्यजीव ने दी।
जिला कलक्टर ने ली कुवरिया और रेलमगरा में सीएलजी की बैठक इसके साथ ही जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिले के कुवारिया और रेलमगरा में सीएलजी की बेठक ली और क्षेत्रवासियो से वार्ता व विमर्श किया ।