नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में अर्न्तराष्ट्रीय कार्टूनिस्ट, व्यंग्यकार व शिक्षाविद् सन्तोष कुमार बिसेन, सीबीए के विद्यार्थियों से रूबरू हुए।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के वक्ता सन्तोष कुमार बिसेन, सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। तत्पश्चात् निदेशक व प्रशासिका द्वारा उपरणा ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
सन्तोष कुमार बिसेन राष्ट्र के ख्यातनाम कार्टुनिस्ट व व्यंग्यकार हैं, जिन्हें 2 राष्ट्रपति अवॉर्ड, 9 राष्ट्रीय अवॉर्ड व 3 अर्न्तराष्ट्रीय अवार्डस से सम्मानित किया जा चुका है। ये देश-विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है साथ ही इन्होंने विभिन्न अर्न्तराष्ट्रीय मंचों जैसे अमेरिका, साउथ अफ्रीका, जापान, जर्मन आदि देश-विदेशों में भी कई बार देश का प्रतिनिधित्व किया है।
बिसेन ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को इर्म्पोटेन्स ऑफ इनोवेटिव एज्युकेशन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अपने बनाये हुए कई इन्ट्रेस्टिंग कार्टून्स के माध्यम से विद्यार्थियों व टीचर्स के साथ कई आईडियाज शेयर किये। सभी कार्टून्स शिक्षा व वर्तमान के सम-सामयमिक मुद्दों से जुडे हुए थे।
कार्यक्रम के दौरान वे मंच से उतर कर छात्र-छात्राओं के बीच जाकर सवाल-जवाब करने लगे जिसमें विद्यार्थियों ने बढ-चढ कर भाग लिया। उल्लेखनीय है कि सन्तोष कुमार द्वारा बनाये गये सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के केरिकेचर को अमिताभ ने बिसेन से व्यक्तिगत मुलाकात कर सराहा अपितु अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जिसे लाखों की तादात् में लाईक्स, कमेन्ट्स और व्यूज मिलें। उद्बोधन के अन्त में उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण पर एक लाईव कार्टून बनाकर दिखाया तथा पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अन्त में सीबीए की प्रशासिका ने अतिथियों को विद्यालय पधारने तथा विद्यार्थियों को अपना अमूल्य समय देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन दर्शन ठक्कर ने किया वहीं संचालन भव्या शर्मा द्वारा किया गया।