व्रज – आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी (चतुर्दशी क्षय), मंगलवार, 12 जुलाई 2022
ऋतु की छेली परदनी का श्रृंगार व गोवर्धन माला के श्रृंगार
- आज का श्रृंगार नियम का श्रृंगार है. आज सायंकालीन सेवा में प्रभु श्रीजी को गोवर्धन माला धराई जाती है.
- क्तवत्सल प्रभु श्रीजी ने अपने सभी भक्तों को मान दिया है एवं अपनी कृपा से व्रज के सभी जीवमात्रों, पेड़-पौधों को कृतार्थ किया है. श्री गोवर्धन पर्वत की चारों दिशाओं में 132 वन हैं जिनमें 96 सुगन्धित पुष्प एवं जीवोपयोगी वनौषधियां हैं जिनको कृतार्थ करने के भाव से श्रीजी को संध्या-आरती दर्शन में यह गोवर्धन माला धरायी जाएगी
- यह वर्ष में केवल एक बार आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी को धरायी जाती है. लेकिन चतुर्दशी का क्षय होने से आज त्रयोदशी की धराई जाएगी.
श्रीनाथजी दर्शन:
- साज:
- श्रीजी में आज श्वेत मलमल के वस्त्र की बिना किनारी वाली पिछवाई सजाई जाती है
- गादी, तकिया, चरणचौकी, दो पडघा, त्रस्टी प्रभु के समक्ष पधराये जाते है, इनके अलावा खेल के साज पधराये जाते है
- गादी, तकिया एवं चरणचौकी के ऊपर सफ़ेद बिछावट की जाती है
- दो पडघा में से एक पर बंटाजी व दुसरे पर झारीजी पधराई जाती है,
- सम्मुख में धरती पर चांदी की त्रस्टी धरे जाते हैं
- खेल के साज में आज पट उष्णकाल का और गोटी हक़ीक की पधरायी जाती है
- वस्त्र:
- वस्त्र सेवा में श्रीजी को आज श्रीजी को श्वेत रंग के मलमल की बिना किनारी की परधनी धरायी जाती है.
- श्रृंगार:
- आज श्रीजी को छेडान का (कमर तक) ऊष्णकालीन हल्का श्रृंगार धराया जाता है
- कंठहार, बाजूबंद, पौची, हस्त सांखला, कड़े, मुद्रिकाएं आदि सभी आभरण मोती के धराये जाते हैं
- श्रीमस्तक पर श्रीमस्तक पर स्याम झाई के श्वेत फेटा के ऊपर सिरपैंच, मोरपंख का दोहरा कतरा एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं
- श्रीकर्ण में मोती के झुमका वाले कर्णफूल धराये जाते हैं. बध्घी मोती के लड़ की आती हैं
- श्रीजी को फूलघर की सेवा में आज गूंजामाला के साथ हरे एवं श्वेत पुष्पों की रंग-बिरंगी फूल पत्तियों की कलात्मक थागवाली दो मालाजी धरायी जाती हैं
- वहीं श्वेत पुष्पों की दो सुन्दर माला हमेल की भांति भी धरायी जाती हैं.
- श्रीहस्त में तीन कमल की कमलछड़ी, गंगा जमनी के वेणुजी एवं कटि पर वेत्रजी धराये जाते हैं
- प्रभु के श्री चरणों में पैजनिया, नुपुर व बिच्छियाँ आभरण से मिलवा धराई जाती है
- आरसी नित्यवत चांदी वाली वाली दिखाई जाती है
श्रीजी की राग सेवा के तहत आज
- मंगला : गोवर्धन पर मुरवा
- राजभोग : इत घन उत नन्द लाल
- आरती : अद्भुत कौतुक देख सखीरी
- शयन : शोभा श्यामल तन की
- मान : राधे रूप की घटा
- पोढवे : कुञ्ज में पोढ़े रसिक पिय
- कीर्तनों का प्रभु के सन्मुख गायन किया जाता है
- श्रीजी सेवा का अन्य सभी क्रम नित्यानुसार रहता है, जैसे कि मंगला, राजभोग, आरती एवं शयन दर्शन में आरती उतारी जाती है
- नित्य नियमानुसार मंगलभोग, ग्वालभोग, राजभोग, शयनभोग में विविध सामग्रियों का भोग आरोगाया जाता है
……………………..
जय श्री कृष्ण
………………………
https://www.youtube.com/c/DIVYASHANKHNAAD
……………………….