राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज मंगलवार को जिले के रेलमगरा के बनेडिया के तुरकिया खेडा में मिर्ची की फसल का अवलोकन कर जानकारी ली और किसानों से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसान कम पानी वाली फसलों से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने वहां घूम कर जायजा लिया और किसानो से फसल के बारे में चर्चा की और उन्हें उन्नत तरीके से खेती के होने वाले फायदों के बारे में बताया और किसानों की समस्या के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रेलमगरा, मनसुख डामोर, किसान और अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।