ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रशासक सेवा प्रभाग के अभियान द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यशाला आयोजित की गई
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जालौर से आई हुई राजयोगिनी बीके रंजू दीदी ने कहा कि हम कार्य को बोझ समझकर नहीं करें, खुशी से करें, सेवा समझकर करें।
अपनी कथनी और करनी को एक बनाएं। अच्छा-अच्छा हम कहते और सोचते तो बहुत हैं लेकिन अच्छाई को कर्मों में लाएं। अभियान के लीडर माउंट आबू से पधारे राजयोगी बी.के. हरीश भाई जी ने कहा कि जनता को सुरक्षा प्रदान करना यह बड़ा पवित्र और महान कार्य है जो आप कर रहे हैं। लोगों की दुआएं लेने का कार्य आप कर रहे हैं।
ब्रह्माकुमारीज के राजसमंद सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके पूनम दीदी ने सभी का धन्यवाद करते हुए सेवाकेंद्र पर पधारने का निमंत्रण दिया। पुलिस लाइन के सीआई बंसी लाल जी ने ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि शारीरिक ताकत से बढ़कर है मानसिक ताकत, उसको बढ़ाने के लिए हम प्रयास करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और अपने जीवन में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।