उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के इंटेक हेरिटेज क्लब द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव अत्यंत श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर ललित पांडेय (सांयोजक इंटेक उदयपुर चैप्टर), सतीश श्रीमाली (नगर योजनाकार), गौरव सिंघवी, (सह सांयोजक इंटेक उदयपुर) उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारत के महान गुरुओां के महत्त्व को दर्शाती पीपीटी कविता-पाठ, भाषण आदि की प्रस्तुतति दी गई।
प्राचार्य संजय दत्ता ने भी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरु जीवन में मूल्यों को प्रदान कर ज्ञान का मार्ग प्रशस्त करते हैं, इसीलिए सृष्टि को चलाने वाले ईश्वर से भी गुरु का स्थान सर्वोपरि है।
अतः सभी को गुरु द्वारा निर्दिष्ट मार्ग पर चलकर ज्ञान व कौशल को बढाना चाहिए। कार्यक्रम का सांयोजन श्रीमती प्रतिमा पालीवाल और सबा शौकत ने किया।