नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। मानसून के साथ ही वैक्टर जनित रोग डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के प्रसार को रोकने के लिये पूर्व में संचालित वायरल हेपेटाइटिस रोकथाम हेतु संचालित हैल्दी लिवर अभियान के साथ ही गांव-ढाणियों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं आशा द्वारा घर-घर संपर्क कर मौसमी बिमारीयों के बारे में जानकारी देने और ब्लड स्लाईड लेने जैसी गतिविधियों को अभियान के रूप में संचालित किया जायेगा।
सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया की जिले में वायरल हेपेटाइटिस अभियान का संचालन किया जा रहा है, राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार आगामी 25 जुलाई तक नगरीय एवं पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय कर वैक्टर कंट्रोल गतिविधियां सम्पादित की जायेगी। जिला स्तर पर गत वर्ष के मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के कैसेज के आधार पर हाईरिस्क क्षैत्रो चिन्हीत किये गये है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं आशा अपने क्षैत्रो में स्वास्थ्य सर्वे का कार्य करेगी तथा घर-घर जाकर बुखार के रोगियो की ब्लड स्लाईड लेगी। वही समुदाय में मच्छरो के लार्वा को प्रदर्शीत करेगी, जिससे आमजन जागरूक हो तथा घर तथा घर के आस-पास पनपने वाले मच्छर रोधी उपायो को अमल में लावे।
सर्वे के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वायरल हेपेटाइटिस को लेकर भी गांव-ढाणी में लोगो को जागरूक करेंगी तथा वायरल हेपेटाइटिस के लक्षणो को लेकर चर्चा करेगी तथा आमजन से लक्षणो को दिखते ही नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जांच करवाने की अपील करेगी।
उन्होंने बताया की मानसून के साथ ही मौसमी बिमारीयों के फैलने की पूरी संभावना होती है। इसलिये जरूरी है की आमजन मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बिमारीयों को लेकर सर्तकता बरते तथा घर में पानी के बर्तनो,गमलो, टंकियो, कूलर, परिण्डो को प्रति सप्ताह सूखायें तथा घर के आस-पास पडे़ टायरो, पानी के गड्ढो में मच्छरो के लार्वा नही पनपने दे। घर तथा घर आस-पास साफ-सफाई रखे।