राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कलेक्ट्रेट सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार आमजन के विकास के लिए फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य करवा रही है। इसमें सड़कें बनवाना, नरेगा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करना, प्रधानमंत्री आवास योजना, चारागाह विकास, डीएमएफटी के कार्य, जल जीवन मिशन योजना, इंदिरा आवास योजना सहित सभी योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाकर विकास कार्यों को देखें तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड़कर जिले को राजस्थान में अव्वल रैंक पर लाएं। बैठक में एडीएम रामचरन शर्मा, एसीओ भुनेश्वर चौहान, राजीविका डीपीएम सुमन अजमेरा, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सीएमएचओ पीसी शर्मा, डीएसओ संदीप माथुर, एंव समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।