राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला जल स्वच्छता मिशन की बैठक का आयोजन जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला जल स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक का आयोजन कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने संबधित अधिकारियों को ग्रामीण जल योजनाओं के स्त्रोतों के स्थायीत्व हेतु वर्षा जल संरक्षण संरचना निर्माण तथा भूजल पुर्नभरण के लिए संरचना निर्माण कार्य को चिन्हित कर संरचना निर्माण के प्रस्ताव शीघ्रता से भिजवाने के निर्देश दिए।
ताकि मानसून में इन संरचनाओं का निर्माण कर अधिक से अधिक जल संरक्षण किया जा सके। बैठक में सदस्य सचिव अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग शिवदयाल मीणा ने अब तक की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि कुल 224562 लक्षित जल संबंधो से 108032 जल संबंध जारी कर 376 योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त होकर 282 गाँवो के कार्य प्रगतिरत हैं। शेष योजनाओं के कार्यादेश जारी करने की प्रक्रिया जारी है। जल स्त्रोत स्थायीत्व हेतु संबधित वाटर शेड, भूजल विभाग व जल संसाधन विभाग के साथ समन्वय बना कार्य किया जा रहा है। बैठक में अधिशाषी अभियंता वाटर शेड विरेन्द्र धनावत, अधिशाषी अभियंता जन स्वा. अभि. विभाग लालसिंह मीणा, वी.पी सिसोदिया, रामलाल मीणा, भूजल वैज्ञानिक संदीप जैन, अधिशाषी अभियंता नरेगा अनिल सनाढ्य, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता यशोदा नागरउ तथा डीपीएमयु उपस्थित थे।