रक्तमोक्षण व अग्निकर्म शिविर का आयोजन किया
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। आयुर्वेद विभाग व हर्बलक्योर रिसर्च संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरूवार को आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा के अन्तर्गत रक्तमोक्षण व अग्निकर्म शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी राजसमन्द डॉ. हरीश गहलोत व ब्लॉक प्रभारी डॉ. ललित मोहन सैनी के कर कमलो द्वारा भगवान धन्वन्तरी को दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
इस अवसर पर शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड एवं डॉ. गीताजंली के द्वारा 90 मरीजो को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया। इस अवसर पर शिविर में 7 वेरिकोज वेन सम्बन्धित मरीजों का रक्तमोक्षण व 2 मरीजों का अग्निकर्म करवाया गया।
शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जांगिड ने बताया कि सायटिका, कमर दर्द, घुटने का दर्द व वेरिकोज वेन में रक्तमोक्षण कर्म व एडी के दर्द का उपचार अग्निकर्म द्वारा करने पर रोग की पुनरावृति नही होती है। शिविर में हर्बलक्योर रिसर्च संस्थान के प्रतिनिधि पंकज जैन नर्सिंग स्टॅाफ देवीलाल कम्पा., छैल कंवर, बसन्त परिचारक, जशोदा, मेघा, जितेन्द्र व निर्मला सेवानिवृत नर्स के द्वारा अपनी सेंवाएं दी गई।