राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला परिषद सभागार में आज गुरूवार को जल शक्ति अभियान से सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में केन्द्र सरकार के नोडल अधिकारी निदेशक विमल आनन्द ने तीन दिवसीय फील्ड विजिट के बाद कार्यो की समीक्षा की व जिले में किये जा रहे कार्यो की तारीफ कि व बताया कि राजसमन्द में इन कार्यो से जल स्तर में वृद्वि होगी।
उन्होंने कहा कि नरेगाए वाटरशेड, आदि विभागों के पॉंच इन्टरवेंशन के कार्य होने पर इस क्षैत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है व यहां से पलायन नही होगा। उन्होंने इस अवसर पर जिले में चारागाहोंए जल ग्रहण विकास एवं अमृत सरोवर के अच्छे कार्य किये गये एवं आगे भी और गति लाने के लिये निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारीए जिला परिषद उत्साह चौधरी ने इस अवसर पर जिले में किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी एवं अमृत सरोवर के कार्यो जो प्रारम्भ किये गये है की प्रगति एवं उपयोगिता को बताया गया एवं अधिक से अधिक ऐसे कार्यो को लिये जाने के लिये निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला पुलिस अधिक्षक सुधीर चौधरी आदि मौजूद रहें इसके बाद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषदए ने केन्द्र सरकार से आये हुऐ समस्त अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद दिया।