शनिवार 23 व 24 जुलाई रविवार को दो पारियों में परीक्षा होगी
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील और गंभीर है।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसके सफल आयोजन के लिये पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारीयां पूरी कर, ली है व सभी व्यवस्थायें चाक चौबन्द है व परीक्षा केन्द्रो के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गयी है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 व 24 जुलाई को आयोजित रीट परीक्षा के लिये राजसमन्द जिले में 14 सेंटर पर परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जायेगा। यह परीक्षा सरकार द्वारा निर्धारित दिनांक 23 जुलाई शनिवार को प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक इसी प्रकार इसी दिन द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय के लिये आयोजित की जायेगी ।
इसी प्रकार 24 जुलाई रविवार को प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक इसी प्रकार इसी दिन द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय के लिये आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा जिले के 14 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जायेगी। जिसमें 23 जुलाई को प्रथम पारी में कुल 3096 व द्वितीय पारी में 4248 परीक्षार्थी भाग लेंगें। इसी प्रकार 24 जुलाई रविवार को प्रथम पारी में 3936 व द्वितीय पारी में कुल 3936 परीक्षार्थी भाग लेंगें। परीक्षार्थी को परीक्षा के एक घंटे पूर्व परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा इसके बाद प्रवेश की अनुमति नही होगी।
बसों की व्यवस्था
जिला परिवहन अधिकारी, राजसमन्द ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले राजसमन्द जिले के अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 23.एवं 24.जुलाई को प्रथम पारी के लिए उपखण्ड मुख्यालय (भीम, देवगढ, आमेट, केलवाडा, रेलमगरा, नाथद्वारा) से प्रातः 5 बजे तथा दूसरी पारी के लिए प्रातः 10 बजे बसे रवाना होगी। इसी तरह अन्य जिलो के लिए बसे धोइन्दा बस स्टेण्ड से प्रस्थान करेगी।