हेल्दी लिवर कैम्पेन के तहत स्वास्थ्य मार्गदर्शिकाओं की समीक्षा बैठक
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। वायरल हेपेटाइटिस एक जानलेवा बिमारी है इसलिये केवल अभियान तक ही नही बल्की इसकी नियमित मोनिटरिंग सैक्टर स्तर पर होनी चाहियें तथा स्वास्थ्य मार्गदर्शिकाएं इसको गम्भीरतापूर्वक प्रत्येक सैक्टर बैठक में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशाओं के साथ चर्चा करें।
यह निर्देश सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने स्वास्थ्य भवन आयोजित हैल्दी लिवर कैंपेन के तहत समुदाय के साथ-साथ चिकित्सा संस्थानो पर आयोजित की जा रही गतिविधियों की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने वायरल हेपेटाइटिस के साथ ही विभाग में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा तथा विभिन्न कार्यक्रमो एवं योजनाओं के लिये संचालित पोर्टल पर किये जा रहे कार्यो का नियमित इन्द्राज करने एवं आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ से सतत संवाद रखने के लिये निर्देशित किया।
बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने सैक्टरवार संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व जांचए प्रसव पश्चात जांच, टीकाकरण, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा आगे से बैठको में कमजोर सेक्टर वाली मार्गदर्शिकाओं को कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय कार्यक्रमो में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी।
बैठक में आईडीएसपी के प्रभारी अधिकारी डॉ. जिनेश सैनी ने मौसमी बिमारीयों की रोकथाम को लेकर फिल्ड में की जा रही तैयारीयों एवं आमजन को हेपेटाइटिस के साथ ही अन्य मौसमी बिमारीयों के बारे में जानकारी देने तथा बुखार के मरीजो की ब्लड स्लाईड लेने तथा एंटी लार्वा गतिविधियों को अभियान के रूप में संचालित करने के लिये निर्देशित किया।