राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मुख्य अभियंता आर.के. मीणा (जेजेएम) जयपुर ने रविवार को जिले में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत चल रहे विकास कार्यो की फिल्ड विजिट कर अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक वृत कार्यालय राजसमन्द में ली।
इस अवसर पर उन्होंने बैठक में जिले के हर घर नल से जल योजनान्तर्गत किये जा रहे जल स्त्रोत विकास, स्टोरेज टैंक निर्माण, पाईपलाईन, कार्यरत जल संबंध आदि कार्यो के बारे में अति. मुख्य अभियंता क्षैत्र उदयपुर ललित करोल तथा जिले के अधिकारियो के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा योजना के क्रियान्वयन में ग्राम जल स्वच्छता समिति की महत्वपुर्ण भुमिका पर विस्तृत चर्चा करते हुए इनका योजना के क्रियान्वयन व संचालन संधारण में मुख्य भुमिका पर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने कार्यरत जल संबंध जारी करने तथा जन सहभागिता राशि संग्रहण बढाने, साथ ही अधिकारियो के साथ बैठक के दौरान मुख्य अभियंता द्वारा जिले में जल परिवहन कार्य, कन्टीजेन्सी कार्य, हेण्डपंप स्थापना कार्य डब्ल्युआईआर, 100 प्रतिशत एफएचटीसी लाभान्वित ग्रामों में हर घर जल सर्टीफिकेशन हेतु हर घर जल उत्सव मनाये जाने पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य अभियंता ने बाघेरी परियोजना के हेड वर्क का निरीक्षण कर पौधारोपन कर चल रहे कार्यो की सराहना की, जिले में चल रहे विकास कार्यो का क्षैत्र भ्रमण कर ग्रामीणो, पानी समिति, तथा अधिकारियो से फिल्ड में रूबरू होते हुए ग्राम पंचायत टांटोल के ग्राम माल का गुडा व पासुनीया ग्राम पंचायत लाल मादडी के ग्राम राबचा व लाल मादडी में जल जीवन मिशन के विकास कार्यो को तकनिकी परीक्षण कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की, व आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
इस अवसर पर विभागीय समीक्षा बैठक में अति. मुख्य अभियंता क्षैत्र उदयपुर ललित करोल द्वारा जल जीवन मिशन गाईडलाईन अनुसार कार्य करने की महत्ता बताते हुए उसी अनुरूप कार्यवाही की जाने हेतु निर्देशित किया।