राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। डीएमएफटी की प्रबन्धन कमेटी की बैठक जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में सोमवार को आयोजित हुयी।
बैठक में जिला कलक्टर सक्सेना ने पूर्व में अनुमोदित कार्या की प्रशासनिक, तकनीकी व वित्तीय स्वीकृतियों व अनुमोदित कार्यो यूसी के बारे में विस्तार से निर्देश दिये। इसके साथ ही जिन विभागो के कार्या मे शेष प्रक्रिया लम्बित है उन्हें सम्पूर्ण समीक्षा व चर्चा कर आगामी कारवाई के लिये निर्देश दिये। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी ने अनुमोदित कार्यो की प्रगति के बारे में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायत राज, चिकित्सा विभाग, समग्र शिक्षा, को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में माईनिंग विभाग के ऐहतेशाम सिद्दकी ने बैठक का एजेन्डा रखा और वर्तमान के कार्यो की जानकारी दी। इस अवसर पर राजसमन्द उपखंड अधिकारी डॉ. दिनेश राय, नगर परिषद आयुक्त राजसमन्द जनार्दन शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा भाणावत, व सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी आदि संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।