नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति का मुख्य स्त्रोत्र बाघेरी नाका बांध लगभग भर चुका है।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बांध में लगभग 30 फुट पानी आ चुका है। उल्लेखनीय है कि पिछले 1 सप्ताह से हो रही रिमझिम एवं मध्यम बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में जल स्राव हुआ है और वह जल आसपास के जलाशयों में पहुंच रहा है।
इसी के तहत बाघेरी नाका बांध में भी गत 4 दिनों से बरसाती जल से यह बांध छलक ने की कगार पर पहुंच चुका है। यह भी उल्लेखनीय है कि यह बांध छलकने पर बहुत सुंदर दिखाई देता है। जिससे राजसमंद उदयपुर चित्तौड़ तथा आसपास के क्षेत्रों से लोग पिकनिक मनाने एवं देखने के लिए आते हैं। जल आपूर्ति विभाग से संबंधित लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हालांकि 2 दिनों से बारिश लगभग थमी हुई है परंतु पानी की आवक को देखते हुए बाघेरी नाका बांध के जल्द ही छलक ने की उम्मीद है।