उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर एवं सेंटर फॉर हिस्टोरिक हाउस (सीएचएच) के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का उदयपुर के सिटी पेलेस संग्रहालय में शुभारंभ किया गया।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि तीन सप्ताह के इस ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय एवं सोनीपत के ओपी जिन्दल ग्लोबल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भाग लेगें।
सेंटर फॉर हिस्टोरिक हाउस (सीएचएच) की संस्थापक डॉ. एस्थर शेमिट के साथ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के 5 छात्र 17 जुलाई से 6 अगस्त 2022 तक सिटी पेलेस संग्रहालय, उदयपुर में रहकर संग्रहालय के विभिन्न पहलुओं के बारे में अध्ययन करेगें साथ ही मेवाड़ की वास्तुकला, सेना, संग्रहालय शिक्षा आदि संबंधित विषयों को अपनी इंटर्नशिप में शामिल करेंगे।