राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। 9 अगस्त को मोहर्रम के पर्व पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर 22 कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति है लो अपने अपने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।
जारी आदेशानुसार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद नायकवाड़ी मस्जिद राजनगर, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को नौ चौकी मस्जिद से दानी चबूतरा, राज नगर बस स्टैंड, नायकवाड़ी, मालीवाड़ा, सिलावट वाड़ी तक का संपूर्ण क्षेत्र, के लिये व इसी प्रकार उपखंड मजिस्ट्रेट मोहर्रम के जुलूस के साथ एवं संपूर्ण उपखंड क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजसमन्द को हुसैनी चौक मस्जिद, राजनगर एवं संपूर्ण राज नगर क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कुंवारिया को संपूर्ण तहसील क्षेत्र कुंवारिया, उपखंड मजिस्ट्रेट नाथद्वारा को मोहर्रम के जुलूस के साथ एवं नगरीय क्षेत्रए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसील नाथद्वारा का संपूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट खमनोर तहसील क्षेत्र खमनोर का संपूर्ण क्षेत्र, के लिये लगाया गया है।
इसी प्रकार तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट देलवाड़ा तहसील क्षेत्र देलवाड़ा का संपूर्ण क्षेत्र, व उपखंड मजिस्ट्रेट रेलमगरा संपूर्ण उपखंड क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रेलमगरा ग्राम कुरज, जगपुराए गिलूण्ड, सांसेरा एवं संपूर्ण तहसील क्षेत्रए नायब तहसीलदार गिलूण्ड को उपतहसील क्षेत्र।