नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। जुलाई 2022 में नवीन प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 अगस्त कर दिया गया है। साथ ही पुनः पंजीकरण की तिथि को भी बढ़ाकर 12 अगस्त कर दिया है। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र के नवीन प्रवेश की पुनः अधि सूचना जारी कर दी हैं ।
उपलि ओडन, नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट महाविध्यालय के इग्नू समन्वयक डॉ. सौरभ कपूर ने बताया की जुलाई सत्र में विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश दिए जा रहे हैं। सर्टिफिकेट कार्यक्रम में पुस्तकालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, भोजन एवं पोषण, ग्रामीण विकास, उपभोक्ता संरक्षणएगैर सरकारी संगठन प्रबंधनए व्यवसाय कौशल आदि।
डिप्लोमा में महिला सशक्तिकरण एवं विकास, पोषण एवं स्वस्थ्य शिक्षा, इवेंट मैनेजमेंट आदि कार्यक्रम होंगे। स्नातक में बीए, (सभी) विषयद्ध, बीकॉम, बीएसडब्लू, स्नातकोत्तर में एमए (सभी) विषयद्ध, एमकॉम, पोलिटिकल साइंस में स्नातकोत्तर रहेंगे। आगामी भर्ती में इग्नू से पुस्तकालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र कार्यक्रम करने वाले विध्यार्थी शामिल हो सकेंगे।