राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आलोक सुरालिया, जिला एवं सेशन न्यायाधीश (अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद) की अध्यक्षता में जिले के पदास्थापित समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ 03 अगस्त 2022 को प्रातः 10 बजे, जिला न्यायाधीश के अवकाशागार में बैठक का आयोजन किया गया।
मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमनंद ने बताया कि उक्त बैठक में सुरालिया ने सभी न्यायिक अधिकारीगण को लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण रैफर करने एवं पक्षकारों के बीच काउसंलिंग कर प्रकरण में राजीनामा करवाने के लिये प्रेरित करने हेतु निर्देषित किया। उन्होंने न्यायिक अधिकारी गणों को गत राष्ट्रीय लोक अदालत से भी अधिक प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश देते हुये सभी अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित किये।
साथ ही लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए एवं रालसा, जयपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक रैफर प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग करने, समझाईश करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जिला मुख्यालय पर पदास्थापित समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें एवं तालुका मुख्यालय पर कार्यरत अधिकारीण वर्चुअली शामिल हुयें।