राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिले भर में आज ग्राम पंचायत स्तर की जनसुनवायी आयोजित हुयी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज माह के प्रथम गुरुवार को पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई के क्रम में आज ग्राम पंचायत कुंवारिया में आयोजित जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट एवं जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आमजन की समस्याएं सुनकर हाथोंहाथ समस्या समाधान हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर आयोजित जनसुनवायी में खेल स्टेडियम एवं किसान सेवा केंद्र हेतु शीघ्र भूमि चयन के दिये निर्देश। ग्रामीणों ने की रोडवेज बस ठहराव ओर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग। कुंवारियाद्ध जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीणों की मांग पर कुंवारिया में खेल स्टेडियम निर्माण किसान सेवा केंद्र निर्माण हेतु भूमि चयन के लिये तहसीलदार कुंवारिया क्षेत्र में अवैद्य पेड़ो की कटाई रोकथाम हेतु थानाधिकारी ओर तहसीलदार को संयुक्त कार्यवाही करने, कुंवारिया में चिकित्सालय में डॉक्टर की स्थायी व्यवस्था के लिये सीएमएचओ को, कुंवारिया आमेट बायपास कुंवारिया कुरज बायपास निर्माण हेतु सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों ने कुंवारिया गढ़ की सुरक्षा संरक्षण की मांग पर उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही ओर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। जनसुनवायी में ग्रामीणों ने राजकीय बालिका विद्यालय को महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में परिवर्तन पर गांव की बालिकाओं के शिक्षा में हो रही समस्या प्रस्तुत की। और बताया कि बहुत से बालिकायें अंग्रेजी माध्यम से नही पढ़ना चाहती है और ऐसी स्थिति में उन्हें कुंवारिया रा.उ.मा.वि में प्रवेश लेने पढ़ रहे हैं और विद्यालय में बच्चो के बैठने की पर्याप्त जगह भी नही है। सम्भागीय आयुक्त ओर जिला कलक्टर ने इस हेतु शिक्षा विभाग और राज्य स्तर पर प्रस्ताव भेजने के लिये ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कस्बे में रोडवेज बस नही आने की शिकायत पर रोडवेज डिपो मैनेजर को बसे निर्धारित रूट अनुसार ही चलाने के निर्देश दिये।।
जनसुनवायी मे ग्रामीणों द्वारा पेयजल आपूर्ति ओर विद्युत व्यवस्था में सुधार जैसे मुद्दे भी रखे गए। इस अवसर पर जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला विकास अधिकारी नीता पारीकए, तहसीलदार हिम्मत सिंह राव, राजेन्द्र भारद्वाज सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।