उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में संगत सांस्थ द्वारा “शिक्षकों का निर्माण कौशल” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
जिसमें महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल व महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला के प्रथम दिन प्रशिक्षक प्राची खांडपरकर और प्रेसी कार्डोजो द्वारा शिक्षकों और छात्रों के साथ होने वाली शैक्षिक, सामाजिक और भावनात्मक समस्याओं एवं विद्यालय द्वारा इन कठिनाइयों को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर गतिविधि के माध्यम से चर्चा की गई।
कार्यशाला के दूसरे दिन तनाव प्रबंधन से होने वाली अपेक्षाओं पर चर्चा की गई तथा प्रश्नोत्तरी माध्यम से अध्यापकों की प्रतिक्रिया ली गई। प्राचार्य श्री संजय दत्ता ने शिक्षकों और विद्यार्थियों में होने वाले तनाव के कारणों पर प्रकाश डालते हुए तनाव निवारण पर अपने सुझाव दिये।
कार्यशाला का संयोजन अध्यापिका सिबी जोसफ के दिशा निर्देशन में हुआ।