धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था हो पुख्ता, सुरक्षात्मक व अन्य सभी व्यवस्थायें हो सुनिश्चित- जिला कलक्टर सक्सेना
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में आज बुधवार को जिले के क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों की नियमित सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विभिन्न पर्वो को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो और अन्य सभी व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जावे।
बैठक में जिला कलक्टर सक्सेना ने कहा कि आने वाले समय में जन्माष्टमी व अन्य विभिन्न त्योहारों व पर्वों को देखते हुये सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध व व्यवस्थायें करे। जिले में स्थित प्रमुख रूप से श्रीनाथ जी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, व चारभुजा मंदिर में आने वाली श्रद्वालुओं की भीड को देखते हुये बैठक में उन्होंने इसमे सभी प्रकार की व्यवस्थायें, सुरक्षा व्यवस्था आने जाने का रास्ताए मंदिरों के सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित करना मंदिर की सुरक्षा हेतु स्थाई व्यवस्था आदि के लिये निर्देश दिये।
इसके साथ ही आने वाले दिनों में मंदिरों में लगे सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित करना, मंदिरो में लगे सुरक्षाकर्मी व उनकी अतिरिक्त आवश्यकता, आमजन के आने जाने की व्यवस्था, इसके साथ ही पानी, बिजली, चिकित्सा व मंदिर कार्मिको के परिचय पत्र जारी कर कार्मिक से पालना करवाना, मंदिर में सामान ले जाने एवं मोबाईल फोन के बारे में, मंदिर परिसर में अज्ञात एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल जांच की जाना, मेटल डिटेक्टर एवं हेण्ड मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था करना, सी.सी टीवी मंदिरों में क्लोज सर्किट टी.वी. लगाना, नाथद्वारा में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करना महिला दर्शनार्थियों की चैकिंग हेतु रूम व्यवस्था, वी.वी.आई.पी की विशेष सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चाए दर्शन के दौरान चिकित्सा व्यवस्थाए जिला क्षेत्र में स्थित मंदिरो की सुरक्षा व्यपी, वस्थाए दर्शन वालो की मोतीमहल में एक स्थान निश्चित कर उनका इन्द्राज करना दर्शनार्थियों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करना, न्यू कॉटेज में आपातकालीन व्यवस्था हेतु वाहन व्यवस्था,ए वी.वी.आई.पी दर्शन के नाम से ब्लेकमेलिंग करने वालो की धर पकड़ करना, मंदिर सुरक्षा प्लान तैयार करना, मंदिर के अन्दर व बाहर की व्यवस्थायें, ट्रेफिक व्यवस्था, सेंवत्री में अस्थाई पुलिस चौकी कायम करना वाहनों की पार्किंग व्यवस्था विशेष उत्सवोंध्पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से सम्बन्धित को निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को सभी के लिये आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर, रामचरन शर्माए मंदिर मंडल सीईओ, जितेन्द्र ओझा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक. एस.एल बैरवा, उपखंड अधिकारी राजसमन्द, डॉ. दिनेश राय, उपखंड अधिकारी कुम्भलगढ, जयपाल सिंह, उपखंड अधिकारी नाथद्वारा, अभिषेक गोयल, आदि ने भी अपने क्षेत्र में मंदिरों की व्यवस्था के बारे में बताया।
इस अवसर पर देवस्थान विभाग उदयपुर के सुनील मीणा, सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और कार्मिक चारभुजा मंदिर व द्वारकाधीश मंदिर के विनित सनाढ्य आदि मौजूद रहे।