नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा एवं हर्बलक्योर रिसर्च संस्थान व जियोफ्रेश सप्लीमेन्ट फूड प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के सहयोग से आज मंगलवार को राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दानदाता प्रतिज्ञा वर्मा व डॉ. हरीश गहलोत व ऐडवोकेट नीरज शर्मा ने किया। शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड के द्वारा मधुमेह, बी.पी व मोटापा सें सम्बन्धित 70 मरीजों को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। लैब टेक्निशियन के द्वारा 34 मरीजों की ब्लड शुगर की निःशुल्क जांच की गयी।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड ने बताया कि मधुमेह, बी.पी व मोटापा गलत जीवन शैली सें सम्बन्धित होने वाले रोग है। उचित स्वस्थ जीवन शैली व आहार-विहार, योग प्राणायाम आसन आदि के द्वारा इन रोगो को ठीक किया जा सकता है। इस अवसर पर शिविर में हर्बलक्योर रिसर्च संस्थान के प्रतिनिधि पंकज जैन, जियोफ्रेश सप्लीमेन्ट फूड प्राइवेट लिमिटेड के अभिषेक सोनी, नर्सिंग स्टॅाफ देवीलाल कम्पा, छैल कंवर, बसन्त परिचारक, जशोदा, मेघा, जितेन्द्र ने सेंवाएं दी ।