राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन वर्ष 2022-.23 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आज मंगलवार को उपखंड अधिकारी डॉ. दिनेश राय की अध्यक्षता में हितधारकों व हार्टीकल्चर विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में पर ,मोर ड्राप सूक्षम सिंचाई योजनान्तर्गत जल के कुशलतम उपयोग के लिये सूक्ष्म सिचाई संयंत्रो, फव्वारा, ड्रिप में किसानों के राज किसान पोर्टल पर आनलाईन आवेदन के सम्बन्ध में व्यापक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक किसानों का राजकिसान पोर्टल पर आवेदन के लिये प्रोत्साहित करने व किसानो को इसकी जानकारी व लाभ दिलाने के लिये कहा।
इस अवसर पर सहायक निदेशक उधान नरेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि यह अभियान आज से 15 सितम्बर तक चलेगा और इस योजना में लघु सीमान्त, एससी एसटी व महिला को 75 प्रतिशत व व सामान्य को 70 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
बैठक में इस अवसर कृषि विभाग के उपनिदेश के सी मेघवंशी, सहायक निदेशक उधान, नरेन्द्र सिंह राठोड, सहायक निदेशक, संतोष दुरिया, व कम्पनी प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।