नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में मन्दिर मण्डल के पुष्टिमार्गीय प्रचार प्रकोष्ठ द्वारा वल्लभ विलास में आयोजित पुष्टिमार्गिय प्रतियोगिताओं में संभागभर की विभिन्न संस्थानों और दिल्ली व इन्दौर विश्व विद्यालय से आये प्रतिभावान प्रतियोगी विविध वर्गो में भाग लेकर उच्च स्तरीय प्रस्तुतिया दे रहे है।
पुष्टि प्रसार अधिकारी दयाशंकर पालीवाल ने बताया कि बोर्ड़ व युनिवर्सीटी की मेरिट में आने वाले सामाजिक, कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के तथा इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मेडिकल एवं मेनेजमेंट संस्थाओं की मेरिटोरियस प्रतिभाओं ने कृष्ण विषयक प्रवचन और आलेख वाचन प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा कृष्ण जन्म की अलौकिकता, बाल लीला, भगवतता, महारास की दिव्यता, कंस वध, महाभारत में कूटनीति और गीतोपदेश आदि आयामों पर शोधपूवर्ण प्रस्तुतिया देकर, कलिकाल में कृष्ण की प्रासंगिकता बताकर श्रोताओं को अचंभित कर दिया। प्रवचन प्रतियोगिता के समय कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. विष्णुदत्त पुरोहित ने की और आलेख वाचन प्रतियोगिता समय अध्यक्ष डॉ. रचना तैलंग थी।