आमजन की समस्याओ का हो त्वरित समाधान- जिला कलक्टर सक्सेना
सतर्कता समिति में दो प्रकरणों का निस्तारण
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान व निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाये। जिससे कि आमजन को समय पर कार्य हो जाने से राहत मिल सके।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा आज गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित जन अभाव निराकरण व सर्तकता समिति व जिला स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। सतर्कता समिति की बैठक में दो प्रकरणों का निस्तारण किया गया और अन्य में जल्द निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर भंवर सिंह पिता रघुनाथसिंह निवासी देवगढ का नामान्तरण खोलने का प्रकरण व लक्ष्मीकांत जोशी पिता मोती लाल जोशी, नाथद्वारा का प्रकरण निस्तारित किया गया। इसके साथ ही दो अन्य प्रकरणों के निस्तारण के लिये निर्देश दिये।
जनसुनवाई में सुनी समस्यायें समाधान के दिये निर्देश
जिला स्तरीय जनसुनवाई में वीसी के माध्यम से अन्य उपखंड भी जुडे और अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की समस्याओ को संवेदनशीलता के साथ सुनकर उनको समयबद्व व त्वरित निस्तारण करे। इस अवसर पर जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनसुनवायी के लिये कुल 20 प्रकरण आये। जिसमें पंचायती राज के 6, राजस्व विभाग के 3 स्वायत्त शासन विभाग के 6,पुलिस के 3, शिक्षा व यातायात का एक प्रकरण सुनवायी के लिये आये। जिसमे अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने प्रकरणों की सुनवायी की और समंन्धित विभागो को इसके जल्द निस्तारण के लिये निर्देश दिये।
आयोजित जनसुनवायी में, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भुवनेश्वर सिह उपखंड अधिकारी राजसमंद डॉ दिनेश राय सापेला, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के नन्द लाल ,कृषि विभाग के उपनिदेशक, के सी मेघवंशी, हार्टीकल्चर के सहायक निदेशक, नरेन्द्र सिंह चिकित्सा विभाग पुलिस, पीएचईडी, पीडब्लूयूडी व सहित विभिन्न सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।