नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग संभाग उदयपुर व उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जिला राजसमन्द के निर्देशन में आज गुरूवार को आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिविर का शुभारम्भ भामाशाह विनोद अग्रवाल के कर कमलो के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। शिविर में डॉ.दिव्य प्रकाश स्वर्णकार, डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड व डॉ. गीताजंली के द्वारा पथरी ( गुर्दे व पिताशय की पथरी ), प्रोस्टेट रोग, हर्निया, मूत्राघात, अमूत्रता, पेशाब में जलन, पेशाब मे धात आना, पेशाब में इन्फेक्शन आदि मूत्र रोग सें संबंधित 75 रोगीयों का उपचार कर निःशुल्क दवाईया वितरित की।
इस अवसर पर नर्सिंग स्टॅाफ देवीलाल कम्पा., छैल कंवर नर्स, जितेन्द्र, मेधा, जशोदा बसन्त परिचारक व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।