राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। महिला समानता दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण तथा महिला अधिकारिता के संबंध में जागरूकता लाने के उदेश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत आज गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय से उत्साह चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, रामचरन शर्मा अति0 जिला कलक्टर, भुवनेश्वर सिंह चौहान, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, श्री नंदलाल मेघवाल उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सहायक निदेशक महिला अधिकारिता ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली का महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं राजीविका के संयुक्त रूप से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उदेश्य महिलाओं एवं पुरुषो के बीच भेदभाव को समाप्त कर समानता को बढावा देना है।
इसके अतिरिक्त विभागीय योजनाओ का अधिक से अधिक प्रचार कर महिलाओं को लाभान्वित करके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। रैली में महिला अधिकारिता विभाग की साथिने महिला एवं बाल विकास विभाग से कार्यकर्ता, सहायिका एवं राजीविका से करीब 550 महिलाओं ने भाग लिया हाथो में तख्तिया, बैनर लेकर एवं नारे लगाते हुए महिलाओ की रैली जिला कलेक्ट्रेट 100 फीट रोड, जल चक्की चौराहा से होते हुए जेके गार्डन पहुची जहा पर रैली का समापन हुआ।