राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने सीएचसी गिलुण्ड का औचक निरीक्षण कर वहां आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया तथा चिकित्सा अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने वहां मौसमी बिमारीयों की रोकथाम को लेकर चिकित्सा संस्थान पर होने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं को जांचा तथा संस्थान पर मौसमी बिमारीयों के उपचार में काम आने वाली दवाईंयो की उपलब्धता की भी जांच की। सभी आवश्यक दवाईंयो तथा जांचो का लाभ आमजन को मिले इसके लिये व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया।
उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य हेतु गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, प्रसव पश्चात जांचो एवं सम्पूर्ण टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरूष एवं महिला नसबंदी को लेकर विस्तार से अब तक की गई प्रगति का अवलोकन किया।
उन्होने गिलुण्ड क्षैत्र में होने वाले ग्रामीण ओलम्पिक को लेकर संस्थान स्तर की अब तक की गई तैयारीयों की जानकारी ली तथा क्षैत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिये कहा। उन्होंने चिकित्सा संस्थान की साफ-सफाई व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित था।