राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना सरकार की फ्लेगशीप योजना है और इसमें चिकित्सा संस्थान पर उपलब्ध होने वाली सभी निःशुल्क जांचो का लाभ आमजन को मिलना चाहियें उपकरणो की खराबी या अक्रियाशीलता के कारण किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होनी चाहियें। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित ई उपकरण सोफ्टवेयर के एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानो से आये कार्मिको को दिये।
उन्होंने कहा की ई- उपकरण सोफ्टवेयर में चिकित्सा संस्थान पर उपलब्ध सभी चिकित्सकीय उपकरणो का शत प्रतिशत इन्द्राज होना आवश्यक है। साथ ही चिकित्सा संस्थान पर कोई उपकरण खराब होता है तो तत्काल ई उपकरण पोर्टल पर शिकायत दर्ज करावें जिससे तत्काल उपकरण को दुरूस्त किया जा सके और आमजन के उपचार में कोई समस्या नही हो।
प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के जिला नोडल अधिकारी और प्रभारी अधिकारी जिला औषधी भण्डार डॉ. अनिल जैन ने चिकित्सा संस्थान वार निःशुल्क दवा और जांच योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा की तथा चिकित्सा संस्थानो पर किये गये दैनिक कार्यो को उसी दिन ई- औषधी और ई उपकरण में अपडेट करने के लिये निर्देशित किया।
जतिन कुमार बॉयो मेडिकल ईंजिनियर द्वारा अपग्रेड ई उपकरण सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बताया की नये अनुबंध में तय की गई शर्तो के अनुसार फर्म केटीपीएल देहली द्वारा पोर्टल पर दर्ज शिकायतो का 7 दिन के भीतर निवारण किया जायेगा। इस अवसर पर जोनल मैनेजर केटीपीएल भास्कर जायसवाल, लैब ईंजिनियर जितेन्द्र गौतम, अविनाश, पार्थसारथ ने चिकित्सकीय उपकरणो के रखरखाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में लेब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, नर्सिग कार्मिक उपस्थित थे।