राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद द्वारा राजकीय बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह, राजसमंद का 29 अगस्त 2022 को समय प्रातः 11:15 बजे आवासीय व भोजन सम्बन्धी सुविधाओं के आंकलन हेतु औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
वक्त निरीक्षण सपंरेषण गृह में सुरक्षित गृह में 9 बालक, विशेष गृह में 1 और संप्रेषण गृह में 4 बालक कुल 14 बालक उपस्थित मिले एक बालक के स्वास्थ्य जांच हेतु उदयपुर ले जाना बताया गया अन्य सभी बालक स्वस्थ्य मिलें।
वक्त निरीक्षण बालक भोजन कर रहे थे, भोजन की गुणवता संतोषजनक पायी गयी। बालकों के कपड़े एवं गद्दे, कम्बल इत्यादि को नियमित समयान्तराल में धुप में डालने के निर्देश दिये गये। बालकों से संवाद किया गया।
सभी बालकों ने पैरवी हेतु अधिवक्ता होना बताया। गृह में कम्प्यूटर लेब उपलब्ध है परंतु प्रशिक्षक नियुक्त नहीं होने की वजह से कम्प्यूटर प्रशक्षिण नहीं दिया जा रहा है श्री वैष्णव ने प्रशिक्षक नियुक्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सभी बालकों के कोविड टीका लिये जाने बताया। गृह में श्री रोहित कटारिया द्वारा 19 जुलाई 2022 के बाद स्वास्थ्य जांच नही किया इस सबंध में नियमति स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिये।
गृह उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता, अनुसूचित जनजाति/जाति के अधिकार एवं छुआछुत जैसी कुरूति के सबंध में पीड़ित प्रतिकर योजना, मध्यस्थ्ता, राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।