उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। मेवाड़ क्षत्रिय मित्र मण्डल परिषद्, उदयपुर द्वारा मेवाड़ के प्रसिद्ध स्थल मूलेश्वर महादेव धाम सिपुर, तहसली सराड़ा, जिला उदयपुर पर वार्षिक कार्यक्रम एवं वन भ्रमण कार्यक्रम रखा गया।
समिति की ओर से राजस्थान बोर्ड, एवं सीबीएससी के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, उपरणा एवं श्रीफल आदि से सम्मानित किया गया। समाज में बालिका उत्थान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिकाओं द्वारा समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान करवाया गया।
वरिष्ठजनों ने नन्हीं बालिकाओं से सम्मान पाकर स्वयं को गौरवान्वित बताया। समिति द्वारा वर्ष में होने वाले एकादशी एवं करवा चौथ के सामूहिक उद्यापन का समिति द्वारा निर्णय लिया गया। समिति में अपने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
समिति के अध्यक्ष रणजीतसिंह सोनगरा, बम्बोरा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज के लिये भूमि लेने का भी प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का संचालन पर्वतसिंह चुण्डावत ने करते हुए कहाकि ये जाजम ही हमारा सम्मानित मंच है। जिस पर समाज के समस्त सदस्यगण एक समान है।