खेलों को खेल भावना से खेंले- जिला कलक्टर सक्सेना
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आज सोमवार को जिले के भाणा ग्राम की स्कूल में भव्य आगाज हुआ। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने इस अवसर पर आज विधिवत प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा।
प्रतियोगिता को लेकर युवाओं व ग्रामीणों मे काफी उत्साह दिखा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें समरसता और सहयोग की भावना से जोड़ता है, खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए। कुछ वर्ष पूर्व नाथद्वारा रेलमगरा में जो आयोजन हुआ उसी आधार पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। जो हमारे लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि राजसमन्द जिले से अच्छा प्रर्दशन करे जिससे कि राज्य स्तर पर हमे खेलने का मौका मिले और जिले को अच्छा स्थान दिलायें।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विधिवत खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की खेल प्रतियोगिता का ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उत्साह चौधरी ने खेल में भाग ले रहे हैं खिलाड़ियों को प्रतिज्ञा भी दिलवाई।
नगर परिषद सभापति अशोक टांक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, रामचरन शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद भुवनेश्वर सिंह, उपखंड अधिकारी डॉ दिनेश राय विकास अधिकारी नीता पारीक, स्थानीय सरपंच, जिला शिक्षा अधिकारी, राजेंद्र गागर, मनीष जोशी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाणा के स्कूल स्टॉफ, अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में खिलाड़ी से ग्रामीण मौजूद थे।