राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। रा.उ.मा.वि धानीन, पंचायत समिति कुम्भलगढ़ में आज गुरूवार को राजीव गांधी ओलम्पिक खेल 2022 का समापन समारोह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारीअधिकारी जिला परिषद एभुवनेश्वर सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुआ।
इस अवसर पर चौहान ने विद्यालय एवं ग्राम पंचायत की व्यवस्थाओं की सराहना की एवं ओलम्पिक खेल में भाग ले रहे सभीछात्र.छात्राओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि यह टीम आगे भी विजयी रहेगी एवं उनकी हौसला अफजाई की। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार दिनेश आचार्य ने की एवं विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश काबरा विकास अधिकारी थे। कार्यक्रम में कबड्डी में प्रथम टीम राजूसिंह एंड टीम रहीए द्वितीय श्रवण लाल टेलर एंड टीम रहीए खो-खो में बालिका वर्ग में टीना दसाणा एंड टीमरहीए द्वितीय स्थान पर सीता कंवर कड़ेचा एण्ड टीम रही।
क्रिकेट में बालक वर्ग में प्रथम मोहन सिंह एंड टीम रहीए द्वितीय नरेशप्रजापत एण्ड टीम रही,ए वॉलीबाल में बालक वर्ग में प्रथम देवेन्द्र सिंहएण्ड टीम रहीए द्वितीय राजकुमार सरगरा एण्ड टीम रहीए सभी विजेता टीमो कोमुख्य अतिथि भुवनेश्वर सिंह चौहान द्वारा प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन पवर्त सिंह सोलंकी द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्राध्यापक बिशन शर्मा, रक्षपाल जाखड़, प्रधानाध्यापक आदि मौजूद थे।