जिला कलक्टर सक्सेना ने पोषण रथ को दिखायी हरी झंडी
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय में प्लान एइंडिया चौप्टर के द्वारा संचालित परियोजना रीच ईच चाइल्ड कार्यक्रम के तहत जिले में पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पोषण माह की शुरुआत की।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक नन्दलाल मेघवाल द्वारा रीच ईच चाइल्ड कार्यक्रम बाउचर लांच किया गया जिसके अंतर्गत प्रत्येक एन आर सी एडमिशन पर हितलाभ दिया जाएगा कार्यक्रम के दौरान 4 हितधारको को बाउचर प्रदान किया गया। प्लान इंडिया से अनूप श्रीवास्तव ने बताया की सम्पूर्ण माह में परियोजना द्वारा चयनित 20 गावों में पांच गीतो के माद्यम से जन जागरूकता रथ पोषण एव स्वछता को लेकर जनजागरूकता का फ़ैलाने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के बागपुरा गाँव से किया गया इस प्रोग्राम में स्थानीय गांव की महिलाओं व किशोरी बालिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ एवं पोषण सम्बंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गईअ। कार्यक्रम में सम्पूर्ण माह गाँव गाँव जागरूकता रेली निकाली जाएगी व महिला व बच्चों के स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी एवं प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी दी जायेगी और राजसमंद ब्लॉक के चयनित 20 गांव के अंतर्गत यह पोषण माह मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास से उपनिदेशक नन्दलाल मेघवाल, जतन संस्थान से इमदाद खान, यूनिसेफ से यशी पालीवाल, पोषण अभियान से शुभम तायल महेंद्र आचार्य एवं रीच ईच चाइल्ड स्टेट मैनेजर अनूप श्रीवास्तव, राहुल शाकदीपी, जयदीप श्रीमाली, चेतना सेन, गायत्री जाट एवं रिंकू जाट उपस्थित रहे