राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। गणेश चतुर्थी के आयोजन में विर्सजन सम्बन्धी आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवाए उपखंड अधिकारी राजसमंद डॉ दिनेश राय की अध्यक्षता में गणपति विसर्जन से सम्बन्धी कानून व्यवस्था के लिए एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बैरवा व उपखंड अधिकारी ने बताया कि राजसमंद झील में वाटर बॉडी में मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाएगा इसके लिए अलग से नगर परिषद द्वारा बनाए गए कुंड में विसर्जन किया जाएगा जिसक लिये वहां पर परिषद कर्मी तैनात रहेगे। और नौ चौकी पाल के पास बने कुंड में इसका विर्सजन होगा जिसकी व्यवस्था के लियेए इसके साथ ही डीजे के प्रयोग पर प्रतिबंधए एक आयोजक अधिकतम 4 स्पीकर का उपयोग, गुलाल का उपयोग नही किया जायेगा।
इस अवसर पर सभापति अशोक टांक ने भी इस अवसर पर आवश्यक जानकारी रखी । इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक राजसमन्द, अन्य सम्बन्धित कार्मिक और सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।