मुख्य सचिव ने आज जिले के अनेक स्थानो का निरीक्षण कर जायजा लिया
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढने का मौका मिलेगा और देश-प्रदेश में आगे जाकर नाम रोशन कर सकती है।
मुख्य सचिव आज रविवार को जिले के कुवारिया के पास फियावडी ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय बालीवाल अभ्यास मैच का अवलोकन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस आयोजन के पीछे जो मंशा रही है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को ऐसा प्लेटफार्म मिले जिससे वो अपनी प्रतिभा दिखाकर आगे बढ सके।इस अवसर पर उन्होंने खिलाडियो से परिचय किया और आत्मीयता से मिली और मैच का अवलोकन किया।
इससे पहले संभागीय आयुक्त उदयपुर, राजेन्द्र भट्ट, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने मुख्य सचिव का स्वागत किया। कार्यक्रम में बी एन शर्मा, अध्यक्ष राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र गग्गड़, डीईओ माध्यमिक नूतन प्रकाश जोशी, एडीईओ मनोज कुमारी, जिला खेल अधिकारी चांद खान पठान,सरपंच, शारीरिक शिक्षक ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवम अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ कृषि विभाग के उपनिदेशक केसी मेघवंशी, हॉर्टिकल्चर के सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह, कृषि विभाग के सहायक निदेशक संतोष दूरिया, किसान व ग्रामीण जन उपस्थित रहे इस अवसर पर उनका स्वागत भी आमजन द्वारा किया गया। सर्किट हाउस में लिया अधिकारियों से चर्चा मुख्य सचिव इसके बाद थोडी देर सर्किट हाउस में रूकी और अधिकारियो से जिले के बारे में चर्चा की।
आर.के. चिकित्सालय का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए
इसके बाद मुख्य सचिव आर.के. अस्पताल पहुंची और अस्पताल में विभिन्न आपातकालीन कक्ष, एक्सरे कक्ष, आपातकालीन बल्ड बैंक मातृ शिशु विंग, मिल्क बैंक निःशुल्क जांच, दवा, काउन्टर, दवाईयों की उपलब्धता, आदि सभी की जानकारी लेकर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त भट्ट व जिला कलक्टर सक्सेना व पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित व सीएमएचओ पीसी शर्मा ने आवश्यक जानकारी दी।
जनजाति बालिका छात्रावास में बालिकाओं से किया संवाद इसके बाद मुख्य सचिव शर्मा ने हाईवे स्थित राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास में निरीक्षण कर जायजा लिया और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा बालिकाओ से पढ़ाई ,स्मार्ट बोर्ड ,कोचिंग ऑनलाइन पढ़ायी किस जगह से हो रहने वाले पढ़ायी के बारे में और रोचक सवाल पूछे।
नाथद्वारा में मंदिर में किये दर्शन, इन्दिरा रसोई, का किया निरीक्षण
इसके बाद मुख्य सचिव शर्मा नाथ़़द्वारा पहुंची और मंदिर में श्रीनाथजी के दर्शन किये। इस अवसर पर उन्हें श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने नाथद्वारा में इन्दिरा रसोई का अवलोकन किया और भोजन की गुणव्त्ता व विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त उदयपुर, राजेन्द्र भट्ट, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना बी एन शर्मा, अध्यक्ष राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान, आदि मौजूद रहे।