राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि शिक्षक समाज की धुरी है और शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे भी बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहें एवं विद्यालयों का विकास इस प्रकार करें कि सभी के लिए अनुकरणीय हो।
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना आज सोमवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम राजनगर में राजसमंद जिला स्तरीय एवं राजसमंद ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान नीलाभ सक्सेना जिला कलेक्टर के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर सभापति नगर परिषद अशोक टांक व उपखंड अधिकारी,राजसमन्द डॉ. दिनेश राय व राजेंद्र कुमार गग्गड मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, नूतनप्रकाश जोशी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, नरोत्तम दाधिच ,राजसमंद ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।उपखंड अधिकारी डॉ. दिनेश राय ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे सभी नई तकनीकी का समावेश करते हुए कोरोना से प्रभावित होने वाले विद्यार्थियों का लर्निंग गेप दूर करने का समुचित प्रयास करें।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र गग्गड़ ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम दाधीच ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की प्रधानाचार्य कमलेश काहाल्या ने आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया समारोह का संचालन भूपेंद्र लड्ढा एवं डॉ. नीना शर्मा ने किया।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह झाला सहायक निदेशक समग्र शिक्षा, मनोज कुमारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, कमलेश त्रिपाठी एसीबीओ, नारायण सिंह चुंडावत, राजेश गौराना, राकेश पुरी गोस्वामी , हिम्मत सिंह बडगूजर, प्रहलाद सिंह विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के सदस्य सहित गणमान्य नागरिक सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी राजसमंद ब्लॉक के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं पीईईओ स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।