नवीन सत्र प्रवेशित तथा बी.बी.ए और बी.कॉम विद्यार्थियों का भारतीय संस्कृति परंपरानुसार स्वागत किया गया
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। प्राचार्या डॉ. दीप्ति भार्गव ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम को आयोजित करना यह कि प्रिपार्टी है जिसमे इनके मंगलमय भविष्य की कामना की जाती है। समारोह का आगाज़ मा सरस्वती को दिप प्रज्वलन और माल्यापर्ण कर किया गया।
इसके उपरांत भारत देश के प्रसिद्ध मेवाड़ क्षेत्र के स्वर्णिम इतिहास शौर्य बलिदान त्याग पराक्रम और चारो धामो की महिमा को वर्णित करने वाले मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलगीत पर सबने सावधान की मुद्रा मैं समर्पण की भावना उजागर की इसके बाद कॉलेज फैकल्टी के निर्देशन मैं सभी नवप्रवेशित विद्यार्टियो को लच्छा बांध कर तिलक कर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया।
स्वागत उदबोधन मैं प्राचार्या ने कॉलेज की महिमा व्यावसायिक पाठ्यक्रम की महत्वता कॉलेज की सुविधा आधुनिक पठान प्रणाली नैतिक मूल्य परक शिक्षा प्लेसमेंट इंटर्नशिप सर्वांगीण विकास हेतु गतिविधियों इंद्रा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रबन्धन शिक्षा के महत्व और सुनिश्चित आकर्षक कैरियर गारंटी और उच्च शिक्षा अवसर पर प्रकाश डाला, प्राचार्या ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कॉलेज स्तर पर दो डिग्री एक साथ करने की अनुमति प्रदान करने की सूचना साजा की और बताया कि अब प्रत्येक विद्यार्ति दो व्यावसायिक डिग्री तीन वर्ष मैं कर पायेगा।
समारोह मे वर्तमान अध्यनरत आयुषी राजपूत नेहा लोहार महक कोठरि गरिमा लावती नवीन सुथार ने अनुशाशन पढ़ाई की प्रणाली असाइनमेंट सिस्टम शैक्षणिक भ्रमण मैनेजमेंट डेवलपमेंट गतिविधियों सेमिनार वर्कशॉप अतिथि विद्वान व्याख्यान और नामी गिरामी कम्पनीज मैं नौकरी की सुनिश्चिता पर प्रकाश डाला इस अवसर पर बच्चो को निशुल्क पुस्तके वितरित की गई और गणवेश की जानकारी दी गयी। प्रश्नोत्तरी के दौरान अभिभावकों ने इइं के बारे मे। कॉलेज फैकल्टीज पाठन प्रक्रिया नौकरी के अवसरों बस फीस इत्यादि के बारे मे प्रश्न पूछे, समारोह का संचालन सह आचार्य डॉ. आशुतोष डागा ने किया सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।