आत्महत्या रोकथाम के लिये लोगो में जागरूकता फैलायें
जिले भर के चिकित्सा संस्थानो पर ली गई आत्महत्या रोकथाम हेतु शपथ
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जीवन ईश्वर को अनमोल उपहार है इसे ऐंसे ही नही गंवाना चाहियेंए सकारात्कता और सजृनात्मकता के साथ आगे बढ़ना चाहियें।कोई व्यक्ति अकेला रहने लगे, मरने की बात करे, किसी हादसे या सदमे का शिकार हो, नशे मे डूबा रहता हो ऐसे व्यक्तियों की अपने आस-पास या परिवार में पहचान करे तथा उन्हें अकेला ना रहने दे परामर्श के लिये 104 एवं 108 निःशुल्क हैल्प लाईन की जानकारी देवे तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एवं कॉउसलर्स के पास ले जावे जिससे लोगो को आत्महत्या करने से बचा सकें।
यह आव्हान सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने आर.के जिला चिकित्सालय में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष में आयोजित शपथ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए किया।
उन्होंने बताया की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग आत्महत्या करते है। वर्ष 2021 में यह दर 12 व्यक्ति प्रति लाख रही है जो पुरे दशक में सबसे अधिक है। राज्य में वर्ष 2021 में 5 हजार 593 व्यक्तियों ने आत्महत्या की चिंताजनक है। इसलिये हम सभी को मिलकर अपने आस-पास के लोगो में जीवन के प्रति आशा जगानी चाहियें।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित पुरोहित ने सम्बोधित करते हुए कहा की आभासी दूनिया सोशल मिडिया में जीने के बजाय अपने परिवारए मित्रो और को भरपुर समय देना चाहियें। आत्महत्या के मूल में हमेशा हताशा, निराशा और अकेलापन ही होता है इसलिये हमे निराशा से निकलने के लिये मित्रो और अपने लोगो से लगातार संवाद बनाये रखना चाहियें।
आर.के. चिकित्सालय में कार्यरत मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. लालचन्द बैरवा ने बताया की जिल में भी पिछले वर्ष 48 आत्महत्या के मामले सामने आये है। इसलिये हम सभी को सजग हो जाना चाहिये जरूरी नही कि हर की स्थिति खुद ही डील करेए इसके बजाय अपने दोस्तो-परिजनो की मदद के साथ ही मनोचिकित्सक या काउंसलर की मदद लेवे। मानसिक समस्याओं को शारीरिक बिमारीयों की तरह माने और उपचार ले।
इससे पूर्व विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर आरण्के चिकित्सालय से आत्महत्या रोकथाम के लिये जागरूकता रैली को सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित ने हरी झंडी बताकर रवाना किया एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं को जागरूकता शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ. जीनेश सैनी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर प्रकाश चन्द्र वैष्णव, रामबाबू सिंह साईकेट्रीक, सुशील कुमार शर्मा वार्ड असिस्टेंट उपस्थित थे। आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर जिले के सभी चिकित्सा संस्थानो पर आत्महत्या रोकथाम के लिये शपथ ली गई।