नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। स्थानीय सरदार भगतसिंह शिक्षण संस्थान मे शनिवारीय कार्यक्रम के अर्न्तगत विद्यार्थीयो ने बनाये डॉ. तजण्।
शनिवारीय कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती जमना कुमावत ने बताया कि नन्हे मुन्ने बच्चो ने इस कार्यक्रम मे कई प्रकार के मास्क बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित किया। जिसमे कई छात्रो ने शेर के मास्क बनाये तो कई छात्रो ने फुंलो की आकृति वाले मुखोटे तैयार किये तो कई अलग-अलग प्रकृति के जीवो और पेड़ पौधो वाले मुखोटे बनाकर उनका प्रदर्शन किया।
विद्यालय के संस्थापक श्री नरेश प्रजापत ने बताया की क्रीऐटीविटी जेसे कार्यक्रम बालकों के जीवन को उत्साह व आनन्द से भर देते है, इसलिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयेजित होने चाहिए। कार्यक्रम मे श्री प्रिया पालीवाल, सुशीला गोयल, नीतु टेलर, ज्योति कुमवात, शिवलता भाटी, किरण सेन, तरूणा राव, राधिका रानी शर्मा, ऐश्वर्य शर्मा, विष्णु कुमावत आदि उपस्थित थे।