राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विकास अधिकारी राजसमन्द नीता पारीक ने आज सोमवार को महा सतियों की मादड़ी पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण एएलम्पि वायरस पीड़ित गायो के चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने ग्राम पंचायत रिकॉर्ड नरेगा रजिस्टर 1 से 7 चेक करते हुए जॉब कार्ड अपडेशन नियमित करने के निर्देश दिये। विकास अधिकारी पारीक ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के सीईओं द्वारा प्रतिदिन एक पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश दिए है।
इसी क्रम में अब नियमित निरीक्षण होंगे। उन्होंने पंचायत कार्यालय प्रत्येक कार्य दिवस में नियमित खुला रखने, मुवमेंट रजिस्टर रखनेए तथा कार्य पत्रावली रिकॉर्ड हमेशा अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहने मुवमेंट रजिस्टर में इंद्राज नही होने नरेगा में अनियमितता मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य विजय गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी, विजय सिंह शक्तावत, करणसिंह राव एलडीसी, रेखा वैरागी इत्यादि उपस्थित थे।