राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने अधिकारियो को विभागीय कार्यों में प्रगति लाने एवं विभागीय सूचनाओं से अपडेट रहने के निर्देश दिए और सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के लिये कहा। अतिरिक्त जिला कलक्टर आज सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं पानी, बिजली, चिकित्सा व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित कराने के दिशा-निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि संपर्क पर दर्ज प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के साथ ही लंबित कार्यों को जल्द व समय से संपादित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य सरकार की बजट घोषणांए व जिले की उपलब्धियों के बारे में व जमीन आवंटन मामलों व अपने विभागीय कार्यों का रिव्यू करने के लिये व अन्य विभागों के कार्या की जानकारी लेकर आवष्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में महिला एवं बाल विकास के उपनिदेषकए नन्दलाल मेघवालए मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. प्रकाश शर्मा, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर, जिला कोषाधिकारी, जे.पी मीना, सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के हिम्मत मल कीर, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, जयप्रकाश आदि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।